उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

कानपुर स्थित बिल्हौर कोतवाली से चंद कदम दूर स्थित एक कपड़े की दुकान में मंगलवार देर शाम आग लग गई. इससे आसपास की दुकानों व शोरूम मालिकों में हड़कंप मच गया. हालांकि, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया जा सका.

etv bharat
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू.

By

Published : Nov 18, 2020, 9:20 AM IST

कानपुर :बिल्हौर कोतवाली से चंद कदम दूर स्थित एक कपड़े की दुकान में मंगलवार देर शाम आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया. इससे आसपास की दुकानों व शोरूम मालिकों में हड़कंप मच गया. हालांकि, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया जा सका. आग कैसे लगी, अभी सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, कुछ लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहे हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना जिस समय घटित हुई वो दोपहर का समय था. कपड़ा दुकान में ग्राहकों की काफी भीड़ थी. आग लगने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में दुकानदारों व ग्राहकों में हड़कंप मच गया. लोगों ने किसी तरह दुकान से भागकर अपनी जान बचायी. बता दें, दुकान के सामने से ही राष्ट्रीय राजमार्ग होकर गुजरता है, ऐसे में अफरा-तफरी मचने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. वहीं इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पहले भी इस दुकान में लग चुकी है आग

बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व इसी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इस दौरान काफी कपड़ा जलने से दुकान मालिक को काफी नुकसान हुआ था. आज फिर इसी दुकान में आग लगने से भारी नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है. दोबारा से दुकान में आग लगने को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details