जालौन:कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आलमपुर कदौरा फाटक के पास कागज की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इससे फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कालपी कस्बे के आलमपुर कदौरा फाटक के पास की है. यहां सीताराम गुप्ता की कागज की फैक्ट्री है. बताया गया है कि यहां देर रात तक कागज से पल्प शीट बनाने का काम होता है. शनिवार तड़के फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई.
पांच घंटे बाद आग पर पाया काबू
फैक्ट्री के गोदाम में रखी पल्प शीट में लगी धीरे-धीरे आग सुलगने लगी. इसके बाद इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहां पर मौजूद चौकीदार ने तत्काल पुलिस और दमकल को सूचना दी. जानकारी मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.