उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जालौन: कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

यूपी के जालौन की एक कागज फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

jalaun news
जालौन की कागज फैक्ट्री में आग

By

Published : Jun 20, 2020, 3:34 PM IST

जालौन:कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आलमपुर कदौरा फाटक के पास कागज की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इससे फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कालपी कस्बे के आलमपुर कदौरा फाटक के पास की है. यहां सीताराम गुप्ता की कागज की फैक्ट्री है. बताया गया है कि यहां देर रात तक कागज से पल्प शीट बनाने का काम होता है. शनिवार तड़के फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई.

पांच घंटे बाद आग पर पाया काबू
फैक्ट्री के गोदाम में रखी पल्प शीट में लगी धीरे-धीरे आग सुलगने लगी. इसके बाद इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहां पर मौजूद चौकीदार ने तत्काल पुलिस और दमकल को सूचना दी. जानकारी मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

क्या हुआ नुकसान
फैक्ट्री में रखे 7 ट्रक पल्प शीट, 8 ट्रक कच्चा माल, ढाई हजार बंडल बने हुए कागज की शीट जलकर खाक हो गई. 25 से 30 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राम राजा यादव ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फैक्ट्री में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. फिलहाल फैक्ट्री में फायर ब्रिगेड की एनओसी नहीं ली गई है और न ही फायर उपकरण बुझाने के लिए मिले. जिस कारण आग लगने की संभावना अधिक बढ़ जाती है.

कालपी कस्बे में कागज की 60 से अधिक फैक्ट्री यूनिट है. आगे किसी फैक्ट्री में इस तरह का हादसा न हो, इसके लिए फायर की एनओसी और अन्य फायर के उपकरण की छानबीन सभी फैक्ट्री में की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details