चंदौली:मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत स्थित एफसीआई गोदाम में सोमवार को संदिग्ध परीस्थितियों में आग लग गई. सूचना पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को गोदाम के अधिकारियो और कर्मचारियों ने घटना को कवर करने से रोक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मीडियाकर्मी गोदाम परिसर के अंदर पहुंचे. वहीं आग लगने की घटना के कारणों का पता नहीं पाया है.
- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र करवत में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का गोदाम है.
- सरकारी स्तर पर खरीदे गए चावल और गेहूं को रखा जाता है.
- यहां से पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के तहत वितरण के लिए गेहूं और चावल भेज दिया जाता है.
- सोमवार को एफसीआई के गोदाम संख्या-9 में संदिग्ध परीस्थितियों में आग लग गयी.
- सूचना मिलते ही कई मीडियाकर्मी घटना को कवर करने के लिए गोदाम पर पहुंचे.
- गोदाम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया.
- मीडियाकर्मियों को भीतर जाकर कवरेज करने से रोक दिया गया.