बुलंदशहर:जिले के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई. मौके से गुजर रही पुलिस की फैंटम मोबाइल टीम ने कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद मोती बाग स्थित फायर स्टेशन से टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
बता दें कि घटनास्थल के कई किलोमीटर क्षेत्र में घास फूंस का जंगल है तो वहीं कुछ झोंपड़ियां भी उस क्षेत्र में हैं. ऐसे में आग पर काबू पाना फायर बिग्रेड के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था. हालांकि अग्निशमन विभाग की सतर्कता के चलते इसे सुरक्षित बचा लिया गया. इसके अलावा सड़क के दूसरी तरफ पास में ही पेट्रोल पंप था, लेकिन फायर कर्मियों के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सबसे पहले पेट्रोल पम्प के पास के ही इलाके की आग पर काबू पाया.