उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

दिवाली की रात चांदी के कारखाने में लगी भीषण आग - आगरा न्यूज

यूपी के आगरा जिले के थाना कोतवाली के हींग की मंडी स्थित एक चांदी के कारखाने में दिवाली की रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

आग बुझाते दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी.
आग बुझाते दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी.

By

Published : Nov 15, 2020, 10:13 AM IST

आगरा : दिवाली की रात थाना कोतवाली के हींग की मंडी स्थित एक चांदी के कारखाने में भीषण आग लग गई. इसकी जानकारी होते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

जानकारी के अनुसार, लोग दिवाली मनाने में मशगूल थे. इसी दौरान सूचना मिली कि चांदी के कारखाने में आग लग गई है. इसकी जानकारी होते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग करीब रात 10:30 बजे लगी. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है.

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कारखाना से अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया. थोड़ी ही देर में आग की लपटें बाहर निकलने लगी. आग इतनी तेज थी कि पूरे कारखाने को मिनटों में ही अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर कुछ ही देर बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि कारखाने में भीषण आग लगी थी. सूचना मिलते ही दमकल की करीब 2 से 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पहली मंजिल स्थित हॉल में लगी थी. ऐसे में आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details