उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सांसद और विधायक के बीच हुए मारपीट के मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा - sant kabir nagar police

निगरानी समिति की बैठक के बाद तोड़फोड़ करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कठोर कार्रवाई की है. बुधवार को सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल क्षेत्र के विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच हुई मारपीट के बाद कलेक्ट्रेट नजीर की तहरीर पर कोतवाली खलीलाबाद में मामला दर्ज किया गया है.

सांसद और विधायक के बीच हुई मारपीट मामले में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Mar 7, 2019, 10:38 PM IST

संतकबीरनगर: निगरानी समिति की बैठक के बाद तोड़फोड़ करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कठोर कार्रवाई की है. बुधवार को सांसदशरद त्रिपाठी और मेहदावल क्षेत्र के विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच हुई मारपीट के बाद कलेक्ट्रेट नजीर की तहरीर पर कोतवाली खलीलाबाद में मामला दर्ज किया गया है.

सांसद और विधायक के बीच हुए मारपीट के मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा.

बैठक में चर्चा के दौरान सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल मेहदावल के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो. बैठक कक्ष से सभी लोग बाहर आ गए और कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा करने लगे.

इसी बीच भीड़ में से कुछ अज्ञात लोगों ने कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य द्वार से अंदर घुसकर वहां रखे कुछ गमलों को तोड़ डाला. गेट के बाएं तरफ जाने वाली गैलरी व कोषागार की तरफ जाने वाली गैलरी में दाहिने तरफ स्थित बाथरूम के बगल में लगे हुए दरवाजे के शीशे को तोड़ डाले, जिसमें राज्य संपत्ति की क्षति हुई है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने राज्य की संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध नाजिर सदर की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 175/19 धारा 143/427 आईपीसी 3/4 लोक संपत्ति क्षति अधिनियम और 7 CLA act थाना कोतवाली खलीलाबाद में दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details