सुलतानपुर: भ्रष्टाचार में फंसे बीएसए, एफआईआर दर्ज - सुलतानपुर समाचार
जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन नागराज और एडी बेसिक रविंद्र कुमार की जांच में भ्रष्टाचार का मामला आया है. कौस्तुभ कुमार सिंह के बड़े पैमाने पर अनियमितता और पत्रावली में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के मामलों में मुकदमा पंजीकृत कराया है.
सुलतानपुर: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह के खिलाफ़ जांच में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आया है. जांच में उनके खिलाफ़ पत्रावलिओं में फर्जीवाड़ा करने तथा कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के सबूत मिले है. मामले में एडी बेसिक रविंद्र कुमार ने नगर कोतवाली में उनके खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कराया है. कौस्तुभ कुमार सिंह इसी प्रकरण में इससे पहले भी निलंबित हो चुके हैं. इससे पहले भी बेसिक शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग मान्यता समेत कई ऐसे पटल रहे. जहां लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं.
क्या है मामला:
- मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन नागराज और एडी बेसिक रविंद्र कुमार की जांच पड़ताल में सामने आया भ्रष्टाचार का मामला.
- जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिले.
- उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के मामलों में मुकदमा पंजीकृत कराया.
- कौस्तुभ कुमार सिंह इसी प्रकरण में सुलतानपुर से इससे पहले भी निलंबित हो चुके हैं.