उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: गंदगी फैलाने पर अब चुकाना होगा जुर्माना, तीसरी आंख से रखी जा रही नजर - स्वच्छ भारत'

राजधानी को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से लोगों पर नजर रख रहा है. शहर के 122 स्थलों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

सीसीटीवी कैमरा

By

Published : Jun 7, 2019, 2:22 PM IST

लखनऊ:राजधानी को साफ-सुथरा बनाए रखने की दिशा में नगर निगम ने एक अहम कदम बढ़ाया है. शहर के सार्वजनिक स्थलों पर जहां आमतौर पर लोग गंदगी फैलाते हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम से लगातार उनकी निगरानी की जा रही है. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे लोगों का स्वच्छता के प्रति आग्रह बढ़ेगा और गंदगी करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

तीसरी आंख से गंदगी पर रखी जाएगी नजर.


गंदगी पर तीसरी आंख से रखी जा रही नजर-

  • 122 स्थलों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे.
  • सीसीटीवी कैमरे में स्पीकर लगाया गया है, जिसके माध्यम से गंदगी करने वाले को नगर निगम कंट्रोल रूम से टोका जा सके.
  • पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाया गया है, जिससे गंदगी फैलाने वालों को रोकने में मदद मिलेगी.
  • गंदगी फैलाने पर देना पड़ेगा जुर्माना.


नगर आयुक्त ने कही ये बातें

  • कई लोग सीसीटीवी कैमरे की जद में आए और जब उन्हें टोका गया तो वह भाग खड़े हुए.
  • स्वच्छता अभियान के तहत की गई 122 स्थलों की पहचान.
  • कई ऐसे स्थान भी हैं जहां बगल में ही सार्वजनिक शौचालय है, लेकिन लोग शौचालयों का प्रयोग नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details