उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर : राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर मानहानि याचिका दायर - bulandshehar

बुलंदशहर की सीजेएम कोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि को लेकर याचिका दायर की गई है. जिस पर आगामी 26 अप्रैल को कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी. बता दें कि एक दवा व्यवसायी ने राहुल गांधी के कर्नाटक में दिए गए बयान को लेकर यह याचिका दायर की है.

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का वाद दायर हुआ है.

By

Published : Apr 17, 2019, 11:43 PM IST

बुलंदशहर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बुलंदशहर की सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. दरअसल जगदीप मोदी नाम के एक दवा व्यवसायी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विवादित बयान देने पर सीजेएम कोर्ट में गुहार लगाई थी. जिस पर कोर्ट ने 26 अप्रैल को सुनवाई करने का फैसला किया है.

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का वाद दायर हुआ है.

लोकसभा चुनाव में नेता एक-दूसरे के खिलाफ खूब बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस दौरान वह खूब विवादित बयान भी दे रहे हैं. अब वहीं राहुल गांधी के विवादित बयान का हवाला देते हुए बुलंदशहर के मेडिकल व्यवसायी जगदीप मोदी ने एक याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने हवाला दिया है कि 13 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी से लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी समेत सभी मोदी चोर है, जिस पर जगदीप मोदी ने आरोप लगाया कि इस बयान के बाद वह काफी आहत हुए है. वह समाज में एक सम्मानजनक जिंदगी जी रहे थे लेकिन ऐसा कहे जाने के बाद शहर के लोग उन्हें चोर कहकर बुलाने लगे, जिससे उन्हें मानसिक क्षति हुई है.

जगदीप कुमार मोदी ने बुलंदशहर के सीजेएम कोर्ट में अपील की है कि राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर संज्ञान लिया जाए और उन्हें दंडित किया जाए. जगदीप मोदी के अधिवक्ता ने बताया कि ये एक मानहानि का मामला है और उनके मुवक्किल की मानहानि हुई है. जिस वजह से इसमें आईपीसी की धारा 500 के तहत एक याचिका दायर की गई है, जिसे माननीय कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. जिसकी सुनवाई 26 अप्रैल को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details