उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मच्छर जनित बीमारी है फाइलेरिया, जानिए इससे बचने के उपाय

By

Published : May 16, 2019, 11:42 AM IST

आपने हाथी पांव वाली बीमारी के बारे में सुना होगा. यह एक मच्छर जानित बीमारी है जिसे फाइलेरिया कहते है. आइए जानते है इस बीमारी के कारण और बचने के उपाय के बारे में.

जानिए फाइलेरिया से बचने के उपाय.

कन्नौज: फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी को लेकर जनपद में स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम चलाने जा है. जिसके तहत ब्लीचिंग और डीटीडी पाउडर का छिड़काव कराया जाएगा और साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा. आइए जानते हैं फाइलेरिया के बारे में...

जानिए फाइलेरिया से बचने के उपाय.
  • फाइलेरिया की बीमारी फाइलेरिया संक्रमण मच्छरों के काटने से फैलती है. यह मच्छर फ्यूलेक्स एवं मैनसोनाइडिस प्रजाति के होते हैं
  • मच्छर से मरीज में फाइलेरिया के माइक्रो फाइलेरिया वर्म प्रवेश कर जाते हैं . जो वयस्क होने पर मनुष्य को प्रभावित करता है. माइक्रो वर्म को वयस्क होने में एक वर्ष लगता है.
  • इसके अंदर यदि मरीज फाइलेरिया की एक खुराक डाईइथाइल कार्बाजिन ले ले तो, माइक्रो फाइलेरिया वर्म नष्ट हो जाते हैं और मरीज फाइलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार होने से बच जाता है.

कैसे करें इसकी पहचान

  • समान्यत: यह संक्रमण शुरुआती बचपन में ही हो जाता है यद्यपि यह बीमारी वर्षों बाद स्पष्टता प्रकट होती है.
  • इस प्रकार सामान्य एवं स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति को कुछ सालों बाद टांगों, हाथों एवं शरीर के अन्य अंगो में अत्यधिक सूजन उत्पन्न होने लगती है.
  • इसके प्रभावित अस्वस्थ शरीर के इस भाग पर विभिन्न प्रकार के जीवाणु तेजी से पनपने लगते हैं, साथ ही प्रभावित अंगों की लसिका ग्रंथियां इन अधिकाधिक संख्या में पनपे हुए जीवाणुओं को छान नहीं पाते हैं.
  • प्रभावित अंगों में दर्द, लालपन, एवं रोगी को बुखार हो जाता है. हाथ-पैर में, अंडकोष व शरीर के अन्य अंगों में सूजन के लक्षण होते हैं.
  • प्रारंभ में यह सूजन अस्थाई होती है, किंतु बाद में यह स्थाई और लाइलाज हो जाती है.

कैसे पहचाने फाइलेरिया के मच्छर को

  • मल, नालियों और गड्ढों का गंदा पानी में यह क्युलैक्स नामक मच्छर आसानी से देखे जा सकते हैं.
  • इस मच्छर की पहचान है इसकी पीठ का कूबड़ और उसकी गूँज. इस मच्छर के लार्वे पानी मे टेढ़े होकर तैरते रहते है.

रोकने का उपाय

  • फाइलेरिया का इलाज शुरुआती दिनों में ही शुरू हो जाना चाहिए.
  • हाथों या पैरों की सूजन ठीक करने के लिए कोई भी दवाई नहीं है. ऐसे में रात में खून की जांच अवश्य करवाएं तभी तो सब फाइलेरिया से मुक्ति पा सकते हैं
  • क्योंकि रात को ही फाइलेरिया कीटाणु रक्त परिधि में दिखाई पड़ते हैं.
  • जिस व्यक्ति में यह कीटाणु पाए जाते हैं उनमें साधारणतः रोग के लक्षण व चिन्ह प्रकट रूप में दिखाई नहीं देते हैं.

कन्नौज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. स्वरूप ने बताया कि अपने आसपास पानी एकत्र न होने दे, कूलर आदि का पानी भी 2-3 दिन में बदल दे और जहां पर भी जलभराव है वहां पर मिट्टी डालकर उसको समतल कर दें ,और अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो उसके अंदर जला हुआ मोबिआयल या मिट्टी का तेल डाल दे और पूरे कपड़े रात में पहने साथ ही मच्छरदानी का प्रयोग करें , जिससे कि मच्छरों से बचाव हो सके .

ABOUT THE AUTHOR

...view details