बांदा: अस्पताल परिसर में जमकर चले लात घूंसे, मरीज दिखाने को लेकर हुआ विवाद
जिला अस्पताल परिसर में मरीज को दिखाने को लेकर मरीज के तीमारदारों और अस्पताल के स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों को मामूली रूप से चोटें आई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
मरीज दिखाने को लेकर हुआ विवाद
बांदा:जिला अस्पताल परिसर में मरीज को दिखाने को लेकर मरीज के तीमारदारों और अस्पताल के स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि मरीज को दिखाने के लिए नंबर लगाने को लेकर कंपाउंडर और मरीज के तीमारदारों के बीच कहा सुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
- पूरा मामला जिला अस्पताल परिसर के हृदय रोग विभाग का है.
- जहां पर शहर कोतवाली क्षेत्र के कमिश्नरी कंपाउंड के पास रहने वाली राजकुमारी अपने परिवार के साथ बीपी की जांच कराने आई थी.
- महिला ने कंपाउंडर मुनेंद्र कुमार पर आरोप लगाया कि वह मरीजों को लाइन से ना भेजकर अपने चहेते मरीजों को पहले भेज रहा था.
- कंपाउंडर के इस तरीके का राजकुमारी के बेटे ने विरोध किया, जिसके बाद जमकर कहासुनी और मारपीट हुई.
- मरीज के मुताबिक उसके बेटे को अस्पताल के स्टाफ ने कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया.