कानुपर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में दो दलित परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. दरअसल दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.
कानुपर देहात: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल
जिले में जमीन के विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे. इस खूनी संग्राम में 17 लोग घायल हो गए, जिसमें से 6 की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं घायलों को कानपुर जिले के लिए रेफर किया गया है.
कानपुर देहात में जमीनी विवाद
क्या है पूरा मामला-
- शनिवार को दलित परिवार की जमीन पर खड़ंजे का निर्माण कार्य चल रहा था.
- जिस पर दलित परिवार ने इसका विरोध किया.
- इस पर दोनों के बीच खूनी संग्राम शुरू हो गया और जमकर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर चले.
- इसमें औरतों बच्चों समेत कुल 17 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
दो पक्षों के बीच रास्ते लेकर विवाद था, आज दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. दोनों के बीच लाठी-डंडे चले. इसमें एक पक्ष की तहरीर मिल गई है. जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, दूसरे पक्ष से तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जाएगा. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
राजाराम चौधरी, सीओ, रसूलाबाद