उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कासगंज: प्लॉट के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 18 लोगों पर FIR - मारपीट में 18 पर FIR

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में खाली पड़े प्लॉट पर निर्माण सामग्री रखने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

 कासगंज में दो पक्षों में चले जम कर लाठी डंडे
कासगंज में दो पक्षों में चले जम कर लाठी डंडे

By

Published : Jun 22, 2020, 6:12 PM IST

कासगंज:जिले में बन रहे एक प्लॉट में ईंट डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जम कर लाठी डंडे चले, जिसके चलते कई लोग घायल हो गए. वहीं कोतवाली में दोनों पक्षों ने अपनी तहरीर दी हैं. पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

प्लॉट में ईंट डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में चले जम कर लाठी डंडे
मामला कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली के ग्राम समसपुर का है, जहां प्लॉट में ईंट रखने को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चलने लगे. इसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को तत्काल गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.गंजडुंडवारा कोतवाली में प्रथम पक्ष के महफूज अली पुत्र आले रसूल निवासी समसपुर ने तहरीर दी और बताया कि वह अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य हेतु ईंट रखवा रहा था. उसी समय पहले से घात लगाए बैठे मेरे पड़ोसी नसीबुल्ला, नईम अख्तर, मुजम्मिल, मुदस्सर, इरफान ,इसराइल, बल्लो, फ़ौजियां उनके घर पर आये तथा लाठी डंडों से जमकर पीटा. मुझे बचाने आये मेरे भाइयों को भी पीटा. फिलहाल महफूज़ अली ने कोतवाली गंजडुंडवारा में दूसरे पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

वहीं दूसरे पक्ष के नसीबुल्लाह पुत्र मुहम्मद सिद्दीक़ ने कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर दी है और बताया कि गांव में एक प्लॉट है, जिस पर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है. उस प्लॉट पर मेरा ट्रैक्टर खड़ा होता था. आज से लगभग 2 माह पूर्व पुलिस ने मेरा घूर और ट्रैक्टर यह कहते हुए हटवा दिया कि कोरोना चल रहा है, घूर से गंदगी होती है. लेकिन शाम को आले रसूल और उसके बेटे लाठी डंडो से लैस होकर उस प्लॉट पर बालू, ईंट आदि उतारने लगे.

इस प्लॉट पर जब ईंट डालने से मना किया तो इन लोगों ने हम लोगों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडो से पीटा. हम लोगों को बचाने आई मेरी पत्नी और बहन को भी नहीं बख्शा. फिलहाल नसीबुल्लाह ने भी 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर दोनों पक्ष के 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details