प्रतापगढ़जिले में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. जमीन विवाद और अवैध निर्माण को लेकर जिले में लगातार मामले बढ़े है. जेठवारा थाना इलाके का यह मामला कई बार पुलिस के पास गया लेकिन गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गयी. घटना के दिन डायल 112 पर सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष भिड़ गए. मामले को लेकर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
प्रतापगढ़: अवैध निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, जहां जमीन विवाद और अवैध निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. वहीं घटना की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.
पुलिस के सामने ही भिड़े दोनों पक्ष
घटना जेठवारा थाना के हरिहरपुर कैलहा गांव की है, जहां जमीन पर अवैध निर्माण होने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. वहीं देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से जमकर मारपीट होने लगी. दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही मारपीट और बवाल करने लगे. मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गये, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं अब मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शिकायत पर मामला दर्ज
मीना देवी पत्नी विजय ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के राजाराम, मुनेश्वर, प्रदीप, मोती लाल, विनोद और घर की महिलाओं ने अवैध निर्माण के दौरान रोकने पर हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष मीना देवी की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दबंगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है. निर्माण कार्य रोक दिया गया है. दोनों पक्षों से यथास्थिति बरकरार रखने को कहा गया है.