सहारनपुरःजिले के थाना चिलकाना क्षेत्र में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें मां-बेटी घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
सहारनपुरः पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मां-बेटी घायल - थाना चिलकाना
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार देर रात दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जिले के चिलकाना थाना क्षेत्र में पैसे के लेन-देन को लेकर शनिवार देर रात दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं बीच-बचाव कराने आई युवती की मां भी घायल हो गई.
सूचना पर पहुंची डॉयल 112 में तैनात पुलिसकर्मियों को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस की मदद से घायल मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी पक्ष के लोगों की तलाश में जुटी हुई है. एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि थाना चिलकाना में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.