उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बीएचयू में फिर भिड़े छात्र, छावनी में तब्दील विश्वविद्यालय - up news

बीएचयू में छात्रों की बीच जमकर मारपीट हुई. हॉस्टल के दो छात्रों ने पहले तो आपस में गाली गलौच की और उसके बाद एक दूसरे के साथ मारपीट की. इस मामले पर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की बात की गई है.

etv bharat

By

Published : Feb 26, 2019, 11:25 AM IST

वाराणसी: महामना की बगिया मैं देर रात हुआबवाल शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक फिर छात्रों का दो गुट आपस में भिड़े और जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को अलग किया. लेकिन अभी भी बीएचयू में तनाव बरकरार है.

स्पंदन 2019 के कार्यक्रम प्रति वर्ष छात्रों के बीच मारपीट होती है फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार क्यों झुकता है. इन सारे सवालों के साथ स्पंदन 2019 का कार्यक्रम भी इस चीज से नहीं बच. बीएचयू मेंहॉस्टल के छात्रों में बवाल हो गया. देररात मौका पाकर छात्रों ने एक दूसरे से मारपीट की.

बीएचयू में हुआ बवाल.
वाराणसी एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कैंपस में दो हॉस्टल है बिड़ला(अ) और बिल्ला बिड़ला(स). स्पंदन कार्यक्रम में किसी बात पर विवाद होने पर गाली गलौज और मारपीट हुई. देर रात मामला शांत होने के बाद आज एक बार फिर सुबह स्पंदन कार्यक्रम में छात्रों केगुट ने गाली गलौज और मारपीट की. दोषी छात्रों के खिलाफविश्वविद्यालय प्रशासन से बात करके उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details