उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी : आश्रय स्थल ही बन रहे बेजुबानों की मौत का कारण - बाराबंकी

सरकार ने छुट्टा जानवरों के लिए आश्रय स्थल बनाने के निर्देश दिए. जिसके लिए आनन-फानन में इनका निर्माण कर जानवरों को यहां रख दिया गया. वहीं आश्रय स्थल में पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते अब यहां रह रहे जानवर दम तोड़ने लगे हैं.

etv bharat

By

Published : May 10, 2019, 10:30 AM IST

बाराबंकी : बेसहारा और छुट्टा जानवरों के लिए बनवाये गए आश्रय स्थल अब इनके लिए मौत के घर साबित होने लगे हैं. पिछले तीन महीनों में तकरीबन 50 बेजुबानों ने दम तोड़ दिया है. ये हाल केवल एक केंद्र का है. कमोबेश कुछ ऐसा ही हाल दूसरे केंद्रों का भी है. महज सूखे भूसे के सहारे आश्रय स्थल में जी रहे जानवरों पर अब तेज धूप से की भी दोहरी मार पड़ रही है.

जानकारी देते आश्रय स्थल में काम करने वाले कर्मचारी.
  • जिन्हौली गांव में 10 फरवरी को पशु आश्रय स्थल की शुरुआत हुई थी.
  • इसमें शहर और नगरपालिका सीमा के 211 गौवंशों को पकड़कर यहां बन्द किया गया था.
  • शासन के निर्देश पर आनन-फानन ये आश्रयस्थल जरूर बन गए, लेकिन इनमें पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई.
  • बस कागजी काम पूरा करते हुए जानवरों को यहां लाकर ठूंस दिया गया.
  • वहीं सूखे भूसे के सहारे जी रहे बेजुबान जानवर आखिरकार दम तोड़ने लगे.
  • आज हालत यह है कि 50 जानवरों की मौत हो चुकी है. कागजों में 211 बेसहारा लाये गए थे और आज 160 बचे हैं.

ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को इसकी खबर नहीं दी गई. शुरूआत के दिनों से ही यहां ड्यूटी कर रहे सोहनलाल बताते हैं कि कई बार कहा गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details