लखनऊ: आदर्श मतदान केंद्र पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़ - आदर्श मतदान केंद्र
यूपी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान शुरू हो चुके हैं. मतदान करने के लिए वोटरों की भीड़ सुबह से ही मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़ी है. वहीं यहां के आदर्श मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है.
![लखनऊ: आदर्श मतदान केंद्र पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3200103-79-3200103-1557112901355.jpg)
आदर्श मतदान केंद्र
लखनऊ: पांचवें चरण के मतदान में यूपी की 14 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. गोमती नगर में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां लोगों की सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा गया है.
यूपी की 14 सीटों पर आज मतदान.
- आदर्श मतदान केंद्र लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है.
- सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
- मतदाताओं ने कहा कि मतदान लोगों का सबसे बड़ा अधिकार है.
- मतदान से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है.
- यह दिन गर्व का दिन है कि वह सरकार बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं.
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीएल वैंकटेश्वर लू ने मतदान करने का महत्व बताया.
- उन्होंने बताया कि किस तरह से हर एक वोट जरूरी होता है. प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक देशवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करें.