उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबाद: 'चौकीदार' कहने पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट - farrukhabad hospital news

देश में चौकीदार पर शुरू हुई सियासत का असर जमीनी स्तर पर भी दिखने लगा है और इसकी भेंट अब गरीब जनता चढ़ रही है.फर्रुखाबाद चौकीदार कहने पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट हुई है.

'चौकीदार' कहने पर मारपीट करते युवक

By

Published : Mar 23, 2019, 9:12 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में चौकीदार कहने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व बवाल हो गया. मामले में 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

'चौकीदार' कहने पर मारपीट करते युवक

सदर कोतवाली के अंतर्गत मसेनी नगला इलाके में एक युवक को चौकीदार कहना इतना भारी पड़ गया कि दूसरे पक्ष के दबंगों ने सै सैंपी नामक युवक की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में सैंपी गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल सैंपी की हालत देख उसे तुरंत लोहिया अस्पताल ले जाया गया.मामले की सूचना जैसे ही बाल्मीकि समाज के लोगों को हुई तो वे लोग जिला अस्पताल पहुंचकर आक्रोश जताने लगे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के दबंग युवक भी जिला अस्पताल लोहिया पहुंच गए, जहां बाल्मीकि समाज के लोगों से कहासुनी होने लगी.

जिला अस्पताल परिसर में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. इसमें दोनों तरफ से 5लोग घायल हो गए. घटना के बाद जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिला अस्पताल के कर्मियों ने मामले की सूचना डायल 100 को दी. इस घटनाक्रम के बीच जिले की पुलिस होली खेलने में मस्त रही. तकरीबन एक घंटा बीत जाने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच सकी. पुलिस की कार्यशैली से गुस्साए बाल्मीकि समाज के लोगों ने कोतवाल सदर रवि श्रीवास्तव का घेराव कर दिया.

मामले को तूल पकड़ता देख स्थानीय सांसद मुकेश राजपूत को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर सांसद मुकेश राजपूत पहुंच गए. उन्होंने जैसे-तैसे बाल्मीकि समाज के लोगों को शांत कराया. वहीं घटना के बाद मौके पर किसी बड़े अधिकारी का न पहुंचना समझ से परे है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं घायल सैंपी ने ग्रामीण महिलाओं के साथ भी मारपीट का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details