उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भगवान वैकुंठनाथ ने किया नगर भ्रमण, भक्तों पर जमकर बरसे रंग-गुलाल - festival of colours

राधा निवास स्थित ठाकुर श्री गोदा हरदेव दिव्य देश मंदिर में चल रहे ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत भक्तों ने होली का आनंद उठाया. समूचा वातावरण अबीर गुलाल और भक्ति के मध्य भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो गया. वहीं बड़ी संख्या में आए भक्त भी भगवान के साथ होली खेलकर कृतार्थ हुए.

भगवान वैकुंठनाथ ने किया नगर भ्रमण

By

Published : Mar 16, 2019, 11:59 AM IST

मथुरा : नगर भ्रमण कर भगवान वैकुंठनाथ ने भक्तों पर जमकर रंग गुलाल बरसाया. राधा निवास स्थित ठाकुर श्री गोदा हरदेव दिव्य देश मंदिर में चल रहे ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत भक्तों ने होली का आनंद उठाया. शनिवार को भगवान वैकुंठनाथ ने नगर भ्रमण कर भक्तों के साथ जमकर होली खेली. ठाकुर जी ने भक्तों पर कृपा रूपी रंग बरसाया तो भक्त धन्य हो उठे.

भगवान वैकुंठनाथ ने किया नगर भ्रमण

समूचा वातावरण अबीर गुलाल और भक्ति के मध्य भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो गया. वहीं बड़ी संख्या में आए भक्त भी भगवान के साथ होली खेलकर कृतार्थ हुए. होली के उत्सव में शामिल होने को आसपास के अलावा कई प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने ठाकुर जी के साथ होली का आनंद लिया.

दिव्या वाहन पर विराजित भगवान वैकुंठनाथ की सवारी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के चुंगी चौराहा रंजी मंदिर गोपीनाथ होती हुई ज्ञान गुदड़ी पहुंची, जहां कुछ समय विश्राम के पश्चात पुनः भगवान होली खेलते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचे. इस बीच सेवायतों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भगवान की आरती उतार प्रभु आराधना की. वहीं भगवान के दर्शन कर भक्तों ने भी पुण्य लाभ अर्जित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details