उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथरस: महिला डॉक्टर ने लिया 10 हजार रुपये घूस, प्रसूता के भाई ने लगाया आरोप - महिला चिकित्सक पर घूस का आरोप

हाथरस में शनिवार को महिला जिला अस्पताल में मुरसान के गांव बमनई की सोनिया की ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी. ऑपरेशन से डिलीवरी करने के एवज में 10 हजार रुपये लेने का एक महिला चिकित्सक पर प्रसूता के भाई ने आरोप लगाया है.

महिला जिला अस्पताल हाथरस

By

Published : Apr 25, 2019, 1:03 AM IST

हाथरस: महिला जिला अस्पताल में एक महिला चिकित्सक पर ऑपरेशन से डिलीवरी करने के एवज में 10 हजार रुपये लेने का आरोप लगा है. प्रसूता के भाई ने इस मामले को लेकर अस्पताल में पुलिस को भी बुलाया. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए उसे थाने ले गई. वहीं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

महिला चिकित्सक पर घूस का आरोप.

क्या है पूरा मामला:-

  • शनिवार को जिला अस्पताल में मुरसान के गांव बमनई की सोनिया की ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी.
  • डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. प्रसूता सोनिया के भाई श्याम सुंदर ने महिला डॉक्टर पर 10 हजार रुपये घूस लेने आरोप लगाया है.
  • सोमवार को श्याम सुंदर ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को भी बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने श्याम सुंदर को आगे की कार्रवाई के लिए थाने ले कर चली गई.
  • श्याम सुंदर ने बताया कि उससे डॉ. मंजू रानी डिलीवरी के 10 हजार रुपये लिए हैं. उसका कहना है कि डॉक्टर ने उसे पैसे मांगते समय कहा कि इसकी हालत गंभीर है, जल्द से जल्द इलाज करना पड़ेगा नहीं तो यह मर जाएगी.
  • जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. रूपेंद्र गोयल ने बताया कि एक शिकायत संज्ञान में आई है. प्रकरण की जांच कराई जा रही है. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details