उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महाशिवरात्रि: काशी में न‍िकाली गई भगवान शिव की बारात - विदेशी महिला

वाराणसी में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जहां पूरे शहर में नागा साधुओं ने भगवान शिव की बारात निकाली, तो वहीं विदेशी महिलाओं ने भी भगवा वस्त्र धारण कर बारात में हिस्सा लिया.

काशी में निकाली गई भगवान शिव की बारात.

By

Published : Mar 4, 2019, 11:54 AM IST

वाराणसी: काशी विश्वनाथ की नगरी में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जहां बाबा विश्वनाथ मंदिर के साथ ही शहर के सभी शिवालयों को सजाया गया है. तो वहीं भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त दूर-दूर से वाराणसी आ रहे हैं. काशी नगरी में कहीं बाबा की बारात निकाली जा रही है, तो कहीं नागाओं का जुलूस देखने को मिल रहा है.

काशी में निकाली गई भगवान शिव की बारात.

महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी में शिवभक्तों का अलग ही रंग देखने को मिलता है. यहां देश-विदेश से आए भक्त भगवान भोले की भक्ति में लीन हो जाते हैं. शहर में इस अवसर को यादगार बनाने के लिए बाबा के भक्त अलग- अलग कलाओं का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वहीं इस बार खास बात ये है कि नागाओं के जुलूस में विदेशी महिलाएं भी साधु-संतों की वेशभूषा में नजर आ रही हैं .

महाशिवरात्रि के पर्व पर काशी में इस बार नागाओं के जुलूस की अलग ही धमक दिख रही है. जहां नागा साधुओं ने शहर में भोले बाबा की बारात निकाली है.

वहीं जूना अखाड़े के जुलूस में भभूत से नहाए हुए नागा साधू ढोल, नगाड़ों के बीच हर-हर महादेव के गूंज के साथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे. जहां नागा साधुओं ने महादेव का आशीर्वाद लेकर पूरी काशी में जूना अखाड़े की रौनक बिखेरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details