वाराणसी: काशी विश्वनाथ की नगरी में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जहां बाबा विश्वनाथ मंदिर के साथ ही शहर के सभी शिवालयों को सजाया गया है. तो वहीं भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त दूर-दूर से वाराणसी आ रहे हैं. काशी नगरी में कहीं बाबा की बारात निकाली जा रही है, तो कहीं नागाओं का जुलूस देखने को मिल रहा है.
महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी में शिवभक्तों का अलग ही रंग देखने को मिलता है. यहां देश-विदेश से आए भक्त भगवान भोले की भक्ति में लीन हो जाते हैं. शहर में इस अवसर को यादगार बनाने के लिए बाबा के भक्त अलग- अलग कलाओं का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वहीं इस बार खास बात ये है कि नागाओं के जुलूस में विदेशी महिलाएं भी साधु-संतों की वेशभूषा में नजर आ रही हैं .