शाहजहांपुर: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' यह कहावत यूपी के शाहजहांपुर जिले में सच साबित हुई है. थाना रोजा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी तय की थी, लेकिन बेटी किसी दूसरे युवक को प्यार करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी. यह बात पिता को नागवार गुजरी और उसने अपनी बेटी की हत्या करने का इरादा कर लिया.
शाहजहांपुर: बोली बेटी-पानी पिला दो फिरा मार देना, इतने पर भी नहीं माना पिता - उत्तर प्रदेश समाचार
प्रेम विवाह की जिद कर रही एक बेटी को उसके पिता ने चाकू से गोद दिया और मरा हुआ समझकर नहर में फेंक दिया. ग्रामीणों ने लड़की को गंभीर हालत में नहर से निकाला और पुलिस को मामले की जानकारी दी. किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसने बेरहम पिता की करतूत बताई.
बेटी की हत्या का प्रयास
क्या है पूरा मामला-
- बेटी का आरोप है कि पहले पिता उसे अपनी बड़ी बहन के घर से शाहजहांपुर के बरेली मोड़ पर लेकर आया.
- पिता ने एक चाकू खरीदी फिर बेटी को लखीमपुर के पसगवा ले गया.
- यहां बेटी के गले में कपड़ा डालकर उसे जमीन में गिरा दिया.
- बेटी ने अपने हैवान पिता और भाई से पूछा कि आप क्या कर रहे हो तो पिता ने कहा तुझे मारना है.
- तब 15 साल की बेटी ने अपने पिता से कहा- मुझे प्यास लगी है.
- आप भले ही मुझे मार दो, लेकिन पहले पानी पिला दो.
- हैवान पिता ने पानी देने से इनकार कर दिया और जमीन पर तड़प रही बेटी को चाकू से गोद दिया.
- इसके बाद बेटी को मृत समझकर नहर में फेंक दिया.
शनिवार सुबह किसी ग्रामीण को वह नहर किनारे मिली. ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी नाजुक हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की के सभी आरोपों की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.