बहराइच: जरवल रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता अपने लड़के की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था. तभी सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. वहीं, लड़के के मौसा की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. जरवल रोड चीनी मिल चौराहा के पास तेज रफ्तार एक बस ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारते हुए रौंद दिया. हादसे में बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की मौत हो गई, जबकि मौसा की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:गांव वालों के हमले में दारोगा और होमगार्ड जवान घायल, 16 पर मुकदमा दर्ज
बस ने मारी टक्कर
श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के सोनवा निवासी बाबूराम कश्यप के बेटे के शादी 28 मई को होनी थी. बेटे के शादी का कार्ड बांटने के लिए वे अपने साढ़ू फखरपुर निवासी राम नरेश के साथ बाइक से अपनी ससुरान गोंडा भूलियापुर गए थे. कार्ड देने के बाद जब वे आ रहे थे तो थाना क्षेत्र के चीनी मिल चौराहा पहुंचने पर टूरिस्ट परमिट पर सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार गिर पड़े और बस ने उन्हे रौंद दिया.
हादसे में बाइक सवार दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक बस छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने तत्काल घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. इलाज के दौरान बाबूराम की मौत हो गई, जबकि राम नरेश जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. मामले में मृतक के पुत्र अभिषेक कश्यप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.