उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बहराइचः आधार सत्यापन के बाद ही मिलेगा 'PM किसान सम्मान निधि योजना' का लाभ - aadhaar verification

उत्तर प्रदेश के बहराइच में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' का लाभ लेने के लिए किसानों के लिए आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है. आधार सत्यापन के बाद ही किसानों को योजना का लाभ मिल सकेगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
कृषि भवन बहराइच.

By

Published : Jun 5, 2020, 7:09 AM IST

बहराइचःजिले के किसानों को आधार सत्यापन के बाद ही 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' का लाभ मिलेगा. आधार सत्यापन न कराने वाले किसानों की आगामी किस्त पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है. उप कृषि निदेशक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकृत किसानों का आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है.

किसानों की आगामी किस्तों पर सरकार ने लगाई रोक
आधार सत्यापन के उपरांत ही अब जिले के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा. उप कृषि निदेशक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक से तीन किस्तें प्राप्त हो चुकी हैं, लेकिन उनका आधार सत्यापित नहीं है. ऐसे किसानों की आगामी किस्तों पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है.

उप कृषि निदेशक ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि 'पीएम किसान पोर्टल' पर पंजीकृत किसान आधार सत्यापन की स्थिति जानने के लिए pmkisan.gov.in के फार्मर कॉर्नर पर जाकर बेनेफिशरी स्टेट्स ऑप्शन सिलेक्ट कर अपना आधार व बैंक खाता संख्या डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं.

उप कृषि निदेशक ने यह भी बताया कि ऐसे किसान जिनका आधार सत्यापित नहीं है, वह अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से संपर्क कर अपना आधार सत्यापित करा लें. ताकि उन्हें योजना की आगामी किस्तें निर्बाध रूप से प्राप्त होती रहें. साथ ही किसान जन सुविधा केंद्र या विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर जाकर अपना आधार सत्यापित करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details