उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रायबरेली में आयोजित किसान पाठशाला की होगी लाइव स्ट्रीमिंग - farmer school again started in raebareli

जिले में किसान पाठशाला फिर से शुरू होने जा रही है, जिसका आयोजन दो चरणों में होगा. आठ दिन के 2 चरणों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले की करीब 240 ग्राम सभाओं में किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा.

मतगणना के बाद जनपद में एक फिर लगेंगी,किसान पाठशाला

By

Published : May 18, 2019, 10:56 AM IST

रायबरेली: जिले के कृषि विभाग ने 'द मिलियंस फार्मर्स स्कूल' के कांसेप्ट को एक बार फिर से रायबरेली में साकार रूप देने मन बनाया है. 2019 के लोकसभा - आम चुनाव की मतगणना के बाद 27 मई से आयोजित हो रही इस किसान पाठशाला की खास बात लाइव डेमोंसट्रेशन के साथ टेलीकास्ट की भी सुविधा रहेगी. वहीं दो चरणों में आयोजित हो रही इस किसान पाठशाला में कृषि के अलावा पशुपालन, हॉर्टिकल्चर, गन्ना, और मत्स्य समेत सभी सरकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.

उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

जिले में फिर से शुरू की जाएगी किसान पाठशाला

  • जिले के उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को कि बताया पहला चरण 27 मई से 30 मई तक आयोजित होगा और दूसरा चरण 3 जून से शुरू होकर 6 जून तक चलेगा.
  • किसान पाठशाला में शामिल होने वाले सभी किसानों को विभाग सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी हेतु ट्रेनर्स हैंडबुक 'दिग्दर्शिका' भी निशुल्क रूप से वितरित करेगा.
  • इस पूरे आयोजन की सबसे विशिष्ठ पहलू के बारे में महेंद्र सिंह ने बताया कि सभी इवेंट लाइव स्ट्रीमिंग के साथ डेमोंस्ट्रेशन की सुविधा से युक्त होंगे.
  • एक्सपर्ट एडवाइस और मास्टर ट्रेनर्स की देखरेख में आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा.
  • जिले में इससे पहले भी तीन चरणों में किसान पाठशाला का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है.
  • जिसमें कुल 360 ग्राम सभाओं में किसान पाठशाला का आयोजन हो चुका है.
  • जनपद की शायद ही कोई न्याय पंचायत ऐसी बची हो, जिसमें ऐसे आयोजन न किए गए हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details