50 गांव के किसानों ने किया बिजली विभाग का घेराव, बोले- नहीं दे सकते हैं इतना बिल - yogi aditynath
किसानों के घर 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक के बिजली के बिल पहुंचे तो 50 गांव के किसानों ने बिजली विभाग का घेराव कर दिया.किसानों ने अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरचार्ज में छूट की जो समय सीमा है. उसे 15 फरवरी से मार्च तक बढ़ाया जाए.
झांसी : कई सालों से बुंदेलखंड का किसान मौसम की मार झेलता चला आ रहा है. कभी सूखा तो कभी ओलावृष्टि. ऐसे में बड़ी हुई बिजली की दरों से किसान परेशान है. जब किसानों के घर 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक के बिजली के बिल पहुंचे तो 50 गांव के किसानों ने बिजली विभाग का घेराव कर दिया.
बुंदेलखंड किसान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान बिजली विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों का घेराव करते हुए अपनी समस्या को दूर करने की मांग की. किसानों ने अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरचार्ज में छूट की जो समय सीमा है. उसे 15 फरवरी से मार्च तक बढ़ाया जाए. जिससे अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके. साथ ही किसानों ने कहा कि बिजली विभाग के जेई कई सालों से एक ही स्थान पर है उनका ट्रांसफर किया जाए.
महिला किसान लक्ष्मी ने कहा कि हम बिजली से बहुत परेशान हैं. हमारे बिल ज्यादा आ रहे हैं. हम इतना बिल नहीं दे पाएंगे. वहीं, किसान रामसेवक का कहना है कि जो हमारे पुराने बिल है. वह एक लाख रुपए से ऊपर हो गए हैं. हम उनको जमा करने में असमर्थ हैं. उन बिजली के बिलों पर हमें छूट मिलनी चाहिए.
किसानों की समस्या सुनने के बाद मुख्य अभियंता इंजीनियर सहदेव सिंह गोयल ने बताया कि किसान ओटीएस छूट की डेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि अभी हमारे पास पैसा नहीं है. इस डेट को तकरीबन एक महीना बढ़ा दिया जाए. मैं उनकी बात से काफी हद तक सहमत हूं और शासन को पत्र लिखकर इनकी समस्याओं से अवगत कराऊंगा.