उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौर: किसानों के प्रदर्शन में रोड़ा बनी आचार संहिता, नहीं कर पाए विरोध प्रदर्शन - sugarcane mill

बिजनौर में समय पर गन्ना पेमेंट नहीं मिलने से गुस्साए किसान नुमाइश ग्राउंड पर विरोध करने पहुंचे. जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन करने से मना कर दिया. पुलिस और प्रशासन ने किसानों को बताया कि अभी आदर्श आचार संहिता चल रही है.

farmers protest

By

Published : Mar 15, 2019, 8:39 PM IST

बिजनौर:में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार समय पर गन्ने की पेमेंट न होने से नाराज भानु गुट के किसान नुमाइश ग्राउंड पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान वहां लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के कारण पुलिस और गन्ना अधिकारियों ने उन्हें प्रदर्शन करने से रोक दिया.

प्रदर्शन करते किसान


किसानों ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार किसानों को 14 दिनों में गन्ने का पेमेंट होना है. इसके बाद भी मिल मालिक समय पर गन्ने का पेमेंट नहीं कर रहे हैं. जिसे लेकर प्रदेश के सभी गन्ना किसानों में भारी नाराजगी है. किसानों का कहना है कि वह आदर्श आचार संहिता में वह किसी से वोट नहीं अपना गन्ने का पेमेंट मांग रहे हैं. वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सभी मिलों को 14 दिनों के अंदर गन्ने का भुगतान करने के आदेश दिए हैं. जिसकी अनदेखी की जा रही है. समय से भुगतान नहीं होने के कारण किसान भी परेशान हैं.


उन्होंने आगे बताया कि वह जिला प्रशासन और डीसीओ से बात भी कर चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला. बिजनौर की बरकातपुर शुगर मिल और भिलाई शुगर मिल किसानों के साथ दुर्व्यवहार भी कर रही हैं. इसके बावजूद इन मिलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर किसानों ने जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details