उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली: इलाज के दौरान किसान की मौत के बाद पुलिस अफसरों से नाराज परिजन

जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में 2 जून को खेत में हुए ब्लास्ट से घायल किसान की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. किसान की मौत के बाद परिजन पुलिस अफसरों से काफी नाराज हैं, क्योंकि अफसरों ने वादा किया था कि वो किसान के इलाज का पूरा खर्चा उठाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इलाज के दौरान किसान की मौत

By

Published : Jun 12, 2019, 2:15 AM IST

बरेली:जनपदके बहेड़ी थाना क्षेत्र में 2 जून को जुताई के दौरान खेत में हुए ब्लास्ट से घायल किसान की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. किसान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया.

इलाज के दौरान किसान की मौत

खेत में हुए ब्लास्ट से किसान की मौत:

  • मामला बरेलीजनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र के चुरैली गांव का है.
  • जहां 2 जून को खेत में जुताई के दौरान अचानक धमाका हुआ था.
  • धमाके में जुताई कर रहे दुर्विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को गंभीर हालत में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया था.
  • किसान की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • किसान के परिजन पुलिस अफसरों से काफी नाराज है.
  • परिजनों ने आरोप लगाया है कि उस वक्त एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह ने वादा किया था कि वो इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे.
  • लेकिन 2 जून के बाद से न तो एसपी ग्रामीण आये और न ही कोई अन्य पुलिस अफसर.
  • किसान की मौत के बाद पुलिस के इस रवैये से किसान के परिजन काफी आक्रोश में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details