उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गर्मियों में बच्चों की छुट्टियां, स्कूल में किसानों की लग रही क्लास - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

इन दिनों हर साल की तरह स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां चल रही हैं लेकिन जनपद में विद्यालय बंद नहीं हैं. 400 से अधिक ग्राम पंचायतों में सरकारी स्कूलों में कक्षाएं चल रही हैं. मजेदार बात यह है ये कक्षाएं किसानों के लिए लगाई जा रही हैं.

किसानों की पाठशाला.

By

Published : Jun 13, 2019, 7:54 PM IST

जौनपुर:केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पिछले दिनों आम बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत छोटे किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया. सरकार किसानों को उन्नत तरीकों से खेती करने व उनकी कृषि लागत को कम करने के लिए इन दिनों प्राथमिक विद्यालयों में पाठशाला लगा रही है. बड़ी संख्या में किसान इन पाठशालाओं में हिस्सा ले रहे हैं और कृषि विशेषज्ञों से खेती की नई तकनीक सीख रहे हैं.

जौनपुर में चल रही हैं किसान पाठशाला.
किसानों के लिए खुले हैं स्कूल
  • प्राथमिक विद्यालयों में अब तक छात्र पढ़ाई करते थे लेकिन इन दिनों गर्मी की छुट्टियों में यहां किसानों की कक्षाएं लग रही हैं.
  • सरकार पूरे प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि विशेषज्ञों के माध्यम से उन्हें उन्नत तरीके सिखा रही है.
  • जिला कृषि विभाग और द मिलियन फार्मर्स स्कूल के साझा प्रयास के तहत इन पाठशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.
  • जनपद की 438 ग्राम पंचायतों में यह पाठशालाएं आयोजित की जा रही हैं.
  • जनपद के खेला गांव के प्राथमिक स्कूल में भी चल रही किसान पाठशाला में जिला कृषि उपनिदेशक किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखा रहे हैं.

कक्षा में किसानों को इन विषयों की जानकारी दी जा रही है

  • खेत की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए कारगर तरीकों की जानकारी दी जा रही है.
  • डी कंपोजर के माध्यम से जैविक खाद बनाकर अच्छी उपज ली जा सकती है. यह प्रक्रिया सस्ती है और घर बैठे आसानी से जैविक खाद तैयार की जा सकती है.
  • किसानों को खेती के अलावा मुर्गी पालन, पशुपालन के माध्यम से आय बढ़ाने के तरीके भी सिखाए गए.
  • कम लागत में ज्यादा उपज देने वाली फसलों के विषय में जानकारी दी गई.

किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को खेती के उन्नत तरीकों के साथ-साथ खेत की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के तरीके सिखाए जा रहे हैं. साथ ही किसानों के लिए चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई.
-जय प्रकाश, उप निदेशक कृषि विभाग

पाठशाला के माध्यम से मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है. मेरे पास एक बीघा खेत है जिसमें उन्नत तरीके से खेती करके लाखों की आमदनी हो रही है. मुख्य रूप से मैं मटर की खेती करता हूं.
- विजय यादव किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details