कौशाम्बी: जनपद में खेतों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक किसानों के लिए मुसीबत बन गया है. यह हालत तब है, जब प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी सभी जिले के कलेक्टर को 10 जनवरीतक आवारा पशुओं को बाड़े में पहुंचाने के निर्देश दे चुके है. किसानों को इन पशुओं के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके चलते किसानों का धैर्य अब जवाब दे रहा हैं.
कौशाम्बी में आवारा पशु खेती को कर रहे है बर्बाद.
आवारा पशु किसानों कीमेहनत को कर रहेबर्बाद
मंझनपुर ब्लाक के ग्रामीणों के मुताबिक आवारा पशु रोज 100 से 200 की संख्या में आकर उनकी सरसों, गेहूं, चने और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. गांव टेवा, कोडर और आसपास क्षेत्रों में आवारा पशुओं की भारी तादाद है, जो दिन-रात उनके खेतों में घुस रहे हैं और कड़े पहरे के बावजूद भी खेती बर्बाद कर रहे हैं.
- योगी आदित्यनाथ ने 10 जनवरी तक आवारा पशुओं को बाड़े में पहुंचाने का दिया था निर्देश.
- फसलों के नुकसान से किसानों झेलना पड़ रहा हैं आर्थिक नुकसान.
हजारों रुपये खर्च कर किसान कर रहे हैं खेती
किसानों ने कहा कि महंगे खाद, बीज से उन्होंने हजारों रुपये खर्च कर खेतों में रबी फसलों की बुआई की हैं. ठंड में सिंचाई कर किसान अपनी आजीविका के लिए खेती के कार्य में जुटे हैं, लेकिन क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में घूम रहे आवारा पशुओं का झुंड उनकी खेती बर्बाद कर रहा है. जिससे किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर रहा है. साथ ही किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
आवारा पशुओं को सुरक्षित और बाड़े में पहुंचाए जाने के बाबत जब कौशाम्बी के डीएम मनीष वर्मा से सवाल किया गया तो, उन्होंने आवारा पशुओं को बाडे़ में पहुंचाए जाने की बात कही.