उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फिल्मी स्टाइल में पत्नी को मारने की कोशिश, बचाने आए किसान की हुई मौत

कानपुर में अपनी पत्नी की हत्या करने की कोशिश करने का सनसनी केस मामला सामने आया है. जहां पति अपनी पत्नी पर गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने की फिराक में था, लेकिन पत्नी की बजाए उसे बचाने आए किसान की मौत हो गई.

etv bharat

By

Published : May 21, 2019, 4:41 AM IST

कानपुर : जनपद में एक व्यक्ति ने फिल्मी अन्दाज में अपनी पत्नी को कार से कुचल कर मार डालने की कोशिश की. उसकी इस हरकत से पत्नी केवल घायल हुई, लेकिन उसे बचाने के लिये बीच में आया एक किसान मौके पर मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने वाला पति अभी फरार चल रहा है.

फिल्मी स्टाइल में पत्नी को मारने की कोशिश, बचाने आए किसान की हुई मौत.
  • चौबेपुर में रहने वाले चन्दन सिंह की शादी दस साल पहले लखनऊ की रहने वाली रेनू से हुई थी.
  • पति-पत्नी के बीच नहीं बनी तो पत्नी अपने किसी रिश्तेदार के घर जाकर रहने लगी.
  • जिसके बाद चन्दन ने मान मनौव्वल करके रेनू को वापस घर आने के लिये राजी कर लिया.
  • रविवार शाम चंदन ने अपनी पत्नी की हत्या करने के इरादे से उसे सैर कराने के बहाने अपनी एसयूवी कार में बैठा कर हाईवे पर ले गया
  • हाईवे पर सन्नाटा चंदन ने का देखकर कार रोकी और रेनू का गला दबाकर उसे मार डालने की कोशिश की.
  • रेनू ने किसी तरह खुद को चन्दन के शिकंजे से छुड़ाया और कार से बाहर निकल कर भागी.
  • जिसके बाद बचने के लिये दौड़ लगा रही रेनू पर चंदन कार चढ़ा दी, लेकिन कार चढ़ने पर रेनू घायल होकर वहीं गिर पड़ी. जिस पर चंदन वापस से कार मोड़कर उस पर चढ़ने लगा.
  • तभी पास के खेत में काम रहे किसान देवी प्रसाद ने ये नजारा देखा तो वो महिला की सहायता करने दौड़ पडा.
  • उधर रेनू को कुचलने की कोशिश में चंदन ने कार किसान देवी प्रसाद पर चढ़ा दी और मानवता की मिसाल पेश करने वाले किसान की मौके पर मौत हो गयी.
  • चन्दन देवी प्रसाद को मरा और रेनू को खून से लथपथ छोड़कर मौके से फरार हो गया.

हाईवे से गुजरे अन्य राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने फिलहाल देवी प्रसाद के बेटे और घायल रेनू के बयान के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है लेकिन शुरूआती विवेचना की ढिलाई इस बात से ही जाहिर हो जाती है कि इलाके के एसपी साहब को अभी स्पष्ट नहीं है कि चन्दन मुजरिम का नाम है या फिर मृतक के बेटे का.

ABOUT THE AUTHOR

...view details