बुलंदशहर :जिले के शिकारपुर तहसील क्षेत्र के दरवेशपुर गन्ना तौल सेंटर पर किसानों ने गन्ना अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. यहां तौल ना होने से किसान परेशान हो गए. इसके बाद सेंटर पर किसानों का गुस्सा फूट गया. बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील क्षेत्र के दरवेशपुर सेंटर का मामला है. गन्ना तौल सेंटर पर कई किसानों ने चिलचिलाती धूप में गन्ना अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें:चुनावी ड्यूटी में 18 शिक्षकों की मौत के बाद भी शासन-प्रशासन ने नहीं लिया सबक
धूप में तुलाई का कर रहे इंतजार
किसान तौल सेंटर पर गन्ने से लदे वाहनों के साथ धूप में तुलाई का इंतजार करते रहे लेकिन तौल बाबू गन्ना सेंटर पर नहीं पंहुचे. इंतजार का वक्त खत्म होने पर किसानों ने धूप में बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी.
अधिकारियों के आवास पर किया धरना प्रदर्शन
गन्ना अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ क्षेत्रीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि गन्ना की तौल नहीं हुई तो अधिकारियों के आवास पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. क्षेत्रीय किसान सभा के सचिव जयभगवान शर्मा ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन ने किसान मजदूरों का हाल बेहाल कर रखा है. ऊपर से सरकार के अधिकारी किसानों को परेशानी में डालने पर तुले हुए हैं.
तोल के इंतजार में बैठे किसान
किसान तौल सेंटर पर तौल के इंतजार में बैठे रहे. सुबह से किसानों की कोई सुनने नहीं पंहुचा. किसानों का कहना है कि यदि गन्ना नहीं तौला गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.