उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौर: किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - खेक में मिला किसान का शव

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार को एक किसान का शव खेत में पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर जमकर हंगामा किया.

bijnor crime news
bijnor news

By

Published : Jun 8, 2020, 10:24 PM IST

बिजनौर: जिले में सोमवार को एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. किसान की हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. वहीं मृतक किसान बाग की रखवाली का काम करता था.

मामला जिले के थाना हल्दौर के गांव लाडनपुर का है. सोमवार को खेत में किसान का शव ग्रामीणों को पड़ा मिला. शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने को लेकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि किसान नरदेव काफी गरीब है. जब तक प्रशासन द्वारा मुआवजे की घोषणा नहीं की जाएगी तब तक शव को उठाने नहीं दिया जाएगा. ग्राम प्रधान राजपाल ने कहा कि देवेंद्र नाम के किसान के यहां नरदेव बाग की रखवाली का काम करता था. सोमवार को अचानक से किसान का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि किसान की हत्या किसने और क्यों की है.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मित्तल ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से ग्रामीणों को शांत करा शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. इस हत्या को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details