अंबेडकरनगर: जिले में ट्रांसफर के बाद विदाई के दौरान फिल्मी अंदाज में शाही सवारी निकालना एसओ को भारी पड़ गया. विदाई जुलूस के बहाने अपनी हनक बनाने वाले मनबढ़ थानाध्यक्ष को निलंबित करते एसपी ने इसके खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज करा दिया है. साथ ही जो सिपाही शामिल थे, उन्हें भी लाइन हाजिर कर दिया गया है.
दरअसल, बसखारी थाना में तैनात एसओ मनोज सिंह का टाण्डा विधायक की नाराजगी के बाद बीते मंगलवार को दूसरे थाने में ट्रांसफर हो गया था. बुधवार की शाम को थाने से उनकी विदाई थी. इस विदाई में पूरे दल बल के साथ, खुली जीप में बैठे एसओ के जुलूस में 12 सरकारी और निजी वाहन शामिल हुए. एक जीप को फूलों से सजाया गया था. आगे-आगे बाइक सवार पुलिस और पीछे चार पहिया वाहनों का काफिला सायरन की आवाज के साथ ऐसा जुलूस निकाला कि लोग चकित रह गए कि ये एसओ की विदाई है या फिर किसी मंत्री का जुलूस. इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष मनोज सिंह को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
इसे भी पढ़ें-अम्बेडकर नगर: खुली जीप में जुलूस निकालकर हुई थानाध्यक्ष की विदाई