उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हमीरपुर: कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिर से शुरू हुईं परिवार नियोजन की सेवाएं - लॉकडाउम प्रोटोकॉल का पालन

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिल में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शासन ने परिवार नियोजन सेवाओं को फिर से बहाल कराने का निर्देश जारी किया हैं. जिसके लिए जिला अस्पताल के साथ ही समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भ-निरोधक गोलियां व किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी. इसी के साथ इंजेक्शन ‘अंतरा’ की भी शुरुआत कर दी गई है.

hamirpur news
family planning services start in lockdown

By

Published : Jun 5, 2020, 6:22 AM IST

हमीरपुर: कोरोना वायरस संक्रमण काल में प्रभावित हुई स्वास्थ्य सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर आ रही हैं. आवश्यक सेवाओं के बाद अब परिवार नियोजन सेवाओं को भी बहाल किया गया है. हालांकि शिविर के माध्यम से नसबंदी ऑपरेशन जैसी गतिविधियां अभी नहीं शुरू होंगी. लेकिन प्रसव के दौरान अगर कोई महिला नसबंदी करना चाहे तो उसका ऑपरेशन हो सकेगा.

परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डॉ. राम अवतार ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम में पूरा महकमा लगा हुआ है, जिसकी वजह से परिवार नियोजन सेवाएं सुचारू रूप से नहीं चल पा रही हैं. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शासन ने इन सेवाओं को फिर से शुरू कराने के निर्देश जारी किए हैं.

नोडल अधिकारी ने बताया कि परिवार सीमित रखने के लिए विभाग गांव-गांव जाकर संसाधन मुहैया करा रहा है. जिला अस्पताल के साथ-साथ समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भ-निरोधक गोलियां व किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. इंजेक्शन ‘अंतरा’ की भी शुरुआत कर दी गई है.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने उन ब्लॉकों और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं, जहां कोविड-19 के केस दर्ज हुए हैं. फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों जिनकी प्रभावित क्षेत्रों में पहले से लगी है. विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निरोधक किट का वितरण किया जा रहा है.
-डॉ. रामअवतार, नोडल अधिकारी, परिवार कल्याण

ABOUT THE AUTHOR

...view details