उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर : रात में आए फोन ने उड़ा दी नींद, बेटी मिली इस हालत में

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी मिलने के बाद पहुंचे मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.

महिला की मौत
महिला की मौत

By

Published : Nov 6, 2020, 5:24 PM IST

सहारनपुरः एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दिल्ली से पहुंचे मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि मृतक महिला शिल्पा की तीन वर्ष पूर्व सहारनपुर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मटिया महल निवासी सागर के साथ शादी हुई थी.

ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप

मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी को लगातार मारते-पीटते थे. किसी अन्य व्यक्ति ने उन्हें कल रात में सूचना दी कि उनकी बेटी की हालत गंभीर है. इसके थोड़ी ही देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. इसके बाद वे सहारनपुर पहुंचे और उसकी हालत को देखकर चौंक उठे.

ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है. परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. महिला के परिजनों ने थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details