उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शामली: अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप, परिजनों ने किया बवाल - बच्चा बदलने का आरोप

प्रसूता के परिजनों ने बताया कि नर्स ने उन्हें बेटा होने की जानकारी दी थी. आरोप है कि आधा घंटे बाद उन्हें बेटी होने की जानकारी दी गई. इस पर प्रसूता पक्ष की महिलाओं और अन्य लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया.

डिलीवरी के बाद बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया हंगामा.

By

Published : Jul 2, 2019, 6:03 PM IST

शामली:जिले के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि उन्हें बेटा होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन बाद में उन्हें बेटी दे दी गई. डॉक्टरों का कहना है कि प्रसूता के परिजन गलतफहमी के चलते आरोप लगा रहे हैं.

डिलीवरी के बाद बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया हंगामा.

लड़के की मांग को लेकर किया हंगामा-

  • मामला जिला मुख्यालय स्थित सीएचसी शामली का है.
  • महिला अलका को डिलीवरी के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.
  • सीएचसी में महिला ने एक नवजात को जन्म दिया.
  • परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकीय स्टॉफ ने पहले उन्हें बेटा होने की जानकारी दी.
  • इसके बाद उन्हें तुरंत बच्चे से नहीं मिलवाया गया.
  • करीब आधा घंटे के बाद परिजनों को बेटी होने के बारे में बताया गया.
  • इस पर प्रसूता के परिजन नाराज हो गए.
  • परिजनों ने लड़के की मांग करते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया.

अस्पताल में गांव बलवा की महिला अलका की डिलीवरी हुई थी. गर्भवती के साथ गांव की आशा भी अस्पताल के लेबर रूम में मौजूद थी. महिला को लड़की ही पैदा हुई है. प्रसूता के परिजनों को लड़की दी गई, तो वे कंफ्यूजन में लड़का होने की बात कर रहे हैं. अगर शिकायकर्ता पक्ष चाहेगा, तो ब्लड ग्रुप की जांच कराके उनकी शंका को दूर कर दिया जाएगा.
-डॉ. रमेश चंद्रा, चिकित्साधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details