आगरा: जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एचएमटी की कम्पनी की शिकायत पर नकली घड़ियां और उनके पार्ट्स बनाकर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.
आगरा में असली घड़ियों के दामों में नकली घड़िया बेची जा रही थी.
आगरा में नामी ब्रांड के नाम पर बिक रही हैं नकली घड़ियां, पुलिस ने की कार्रवाई - आगरा में नकली घड़ियां
आगरा में असली घड़ियों के दामों में नकली घड़िया बेची जा रही हैं. थाना जगदीशपुरा पुलिस ने छापेमारी के बाद ऐसे दुकानदारों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ब्रांडेड एचएमटी के नकली पार्ट्स और नकली घड़ियां बरामद की. पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है और शेष के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
आगरा में बिक रही हैं नकली घड़ियां
क्या है पूरा मामला
- पुलिस की कार्रवाई में ब्रांडेड एचएमटी के तमाम नकली पार्ट्स और बनी बनाई नकली घड़ियां बरामद की हैं.
- पुलिस ने कम्पनी की शिकायत पर कई दुकानों पर छापेमारी की.
- पुलिस ने इस मामले में एक दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.