आजमगढ़: फर्जी दस्तावेजों के सहारे 25 स्थानों पर नौकरी करने वाली अनामिका शुक्ला प्रकरण जैसे प्रदेश से कई नए मामले सामने आ रहे हैं. यहां मैनपुरी की रहने वाली शिक्षक प्रीति यादव पर एक ही डिग्री से आजमगढ़ और जौनपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नौकरी करने का आरोप है.
आजमगढ़ और जौनपुर के केजीबीवी में कार्यरत फर्जी शिक्षिका फरार - corruption in education department
आजमगढ़ में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रही मैनपुरी की रहने वाली शिक्षक प्रीति यादव फरार चल रही है. आरोप है कि वह आजमगढ़ और जौनपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पिछले चार वर्षों से नौकरी कर रही थी.
डायट प्राचार्य और बीएसए अमरनाथ राय ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के फूलपुर पवई में मैनपुरी की रहने वाली प्रीति यादव कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पिछले चार साल से नौकरी कर रही थी. जब इस शिक्षक के दस्तावेजों की जांच कराई गई, तो एक ही दस्तावेज के आधार पर आजमगढ़ और जौनपुर में नौकरी करने की बाते सही पाई गई, जिसके बाद शिक्षक प्रीति यादव के वेतन पर रोक लगा दी गई है.
फर्जी शिक्षक प्रीति यादव के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया. डायट प्राचार्य ने बताया कि इन चार वर्षों में शिक्षक ने जो भी वेतन लिया है, उसकी रिकवरी के लिए भी शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं डायट प्राचार्य ने उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया है.