मुजफ्फरनगर: फर्जी सीबीआई अफसर बनकर रेड डालने गया एक शातिर पब्लिक के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद भीड़ ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. हैरत की बात यह है कि आरोपी शख्स स्थानीय थाने से पुलिस के दो जवान भी अपने साथ लेकर गया था लेकिन पुलिस उसे पहचान नहीं सकी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
रेड डालने आए फर्जी सीबीआई अफसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार. क्या है पूरा मामला
- घटना जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के वृंदावन सिटी की है .
- स्थानीय व्यापारी आदेश गोयल के घर एक सीबीआई अफसर रेड मारने पहुंच गया.
- फर्जी सीबीआई अफसर बनकर पहुंचा शख्स जितेंद्र सिंह पहले मंडी थाने गया और पुलिस से सहयोग मांगा.
- पुलिस को उसने अपना परिचय सीबीआई अफसर के रूप में देते हुए व्यापारी के घर का सर्च वारंट भी दिखाया.
- थाना मंडी पुलिस ने बिना किसी जांच-पड़ताल के दो पुलिस कर्मी इस फर्जी अफसर के साथ भेज दिए.
सच उजागर होने पर भीड़ ने जमकर पीटा
- जिस वक्त यह शातिर पुलिस कर्मियों के साथ व्यापारी आदेश गोयल के यहां पहुंचा उस वक्त वह घर पर नहीं थे.
- सूचना मिलने पर आदेश गोयल ने अपने कुछ मित्रों को अपने घर भेजा.
- वहां पहुंचे लोगों ने फर्जी सीबीआई अफसर से कागज दिखाने को कहा तो उसने आनाकानी की.
- शक होने पर जब लोगों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसका सच सामने आ गया.
- सच उजागर होते ही वह भागने लगा जिस पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.
- इसके बाद आरोपी को नई मंडी थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
- इस दौरान आरोपी ने जो नकली दाढ़ी मूंछ लगाई थी वह भी लोगों के हाथ में आ गई.
- आरोपी के पास से सीबीआई का स्टीकर लगी एक बोलेरो कार बरामद हुई है.
- इसके अलावा कुछ फर्जी डॉक्यूमेंट और फेक आईडी कार्ड भी जब्त किये गए हैं.
फर्जी सीबीआई बनकर रेड करने गए एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. थाने में आते वक्त ही उस पर शक हो गया था. इसे देखते हुए उसके साथ गए सिपाहियों को एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए गए थे. जहां रेड डालने पहुंचा वहां लोगों ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो उसका भंडाफोड़ हो गया. संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
- योगेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी, नई मंडी