उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर : गठबंधन प्रत्याशी ने किया नामांकन, बीजेपी कांग्रेस पर साधा निशाना - u p news

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले दौर के लिए आज नामांकन का आखरी दिन था. सहारनपुर लोकसभा में गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर फजलुर्रहमान ने नामांकन कर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

फजलुर्रहमान, सहारनपुर गठबंधन प्रत्याशी

By

Published : Mar 26, 2019, 4:47 AM IST

Updated : Mar 26, 2019, 5:23 AM IST

सहारनपुर : लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के लिए नामांकन का आज आखरी दिन था.गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने चुनाव कार्यलय पहुंच कर पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ बसपा के पूर्व विधायक जगपाल सिंह, रविन्द्र मोहलू समेत सपा और रालोद के कई नेता मौजूद रहे.चौंकाने वाली बात तो ये रही कि गठबंधन प्रत्याशी से पहले उनके साथ आये समर्थक और वकील नामांकन कक्ष में पहुंच गए.जिन्हें वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर बाहर निकाला.नामांकन के बाद गठबंधन प्रत्याशी ने न सिर्फ कांग्रेस पर निशाना साधा बल्कि बीजेपी को भी किसान विरोधी सरकार बताया.

फजलुर्रहमान, सहारनपुर गठबंधन प्रत्याशी


नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए गठबंधन प्रत्याशी फजलुर्रहमान ने बताया कि वे विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.बसपा का उद्देश्य पहले से ही भाईचारे को बढ़ावा देना रहा है.उन्होंने बताया कि काष्ठ कला के कारोबार को विस्तृत और उसमें आई खामियों को दूर करना उनकी प्राथमिकता है.

वहीं विधानसभा बेहट इलाके के घाड़ क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या, किसानों की समस्याओं को अमल में लाकर उनका निदान करना भी खास मुद्दों में हैं. इसके अलावा महानगर सहारनपुर के स्मार्ट सिटी बनने पर उसके विकास कार्यों एवं इम्प्रुमेंटेशन में जो कमी और रुकावटें हैं उन्हेंदूर करना भी उनका प्रमुख उद्देश्य है.

वहीं नोटों की अटैची वाले सवाल परगठबंधन प्रत्याशी फजलुर्रहमान बोले कि हमारे पास नोटों की अटैची तो नहीं है. लेकिन वोटों की अटैची बहुत बड़ी है. इस बात कासबको मतदान के बाद होने वाली मतगणना वाले दिन पता चल जाएगा.

Last Updated : Mar 26, 2019, 5:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details