सहारनपुर : लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के लिए नामांकन का आज आखरी दिन था.गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने चुनाव कार्यलय पहुंच कर पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ बसपा के पूर्व विधायक जगपाल सिंह, रविन्द्र मोहलू समेत सपा और रालोद के कई नेता मौजूद रहे.चौंकाने वाली बात तो ये रही कि गठबंधन प्रत्याशी से पहले उनके साथ आये समर्थक और वकील नामांकन कक्ष में पहुंच गए.जिन्हें वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर बाहर निकाला.नामांकन के बाद गठबंधन प्रत्याशी ने न सिर्फ कांग्रेस पर निशाना साधा बल्कि बीजेपी को भी किसान विरोधी सरकार बताया.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए गठबंधन प्रत्याशी फजलुर्रहमान ने बताया कि वे विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.बसपा का उद्देश्य पहले से ही भाईचारे को बढ़ावा देना रहा है.उन्होंने बताया कि काष्ठ कला के कारोबार को विस्तृत और उसमें आई खामियों को दूर करना उनकी प्राथमिकता है.