उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

खेत में लिखी जा रही है डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हो रही परीक्षा की कॉपी, वीडियो वायरल - dr. bheemrao ambedkar university

फिरोजाबाद के जिले के मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर जसराना थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ छात्र परीक्षा कॉपियां लेकर बाहर खेत में बैठकर लिख रहे थे. वीडियों में ही बताया जा रहा है कि जयवीर सिंह महाविद्यालय के कुछ छात्र बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा कॉपियां लेकर बाहर खेत में बैठकर लिख रहे थे.

खेत में उत्तर पुस्तिका लिखते छात्र

By

Published : Apr 4, 2019, 12:55 PM IST

फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश में योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कितने भी दावे कर ले, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से शिक्षा माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. क्योंकि अभीतक तो हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाओं मेंशिक्षा माफियाओं द्वारा नकल कराने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब विश्वविद्यालय की परीक्षा में भी शिक्षा माफिया सक्रिय हो चुके हैं.

हालात यह है कि शिक्षा माफिया अब कॉलेजों में नकल नकरा कर कॉलेज से कॉपी बाहर ले जाकर खेतों में बैठकर लिखवा रहे हैं. वीडियो में आप खुद ही देख सकते हैं किस तरह चार युवकडिग्री कॉलेज की कॉपियां लेकर खेत में लिख रहे हैं.फिरोजाबाद के जिले के मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर जसराना थाना क्षेत्र का है. जहां जयवीर सिंह महाविद्यालय के कुछ छात्र बीए तृतीय वर्ष की कॉपियां लेकर बाहर खेत में बैठकर लिख रहे थे.

विश्वविद्यालय की परीक्षा की कॉपी लिखी जा रही खेत में, वीडियो हुआ वायरल

बताया जाता है कि जसराना में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की बीए तृतीयवर्ष की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा के दौरान एक खेत में उत्तर पुस्तिकाएं लिखी जा रहीं थी. एक राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दियाहै. जिसमें साफ दिख रहा है किचार युवक एक परीक्षा केंद्र से करीब 500 मीटर दूर हैं औरखेत में बैठकर उत्तर पुस्तिकाएं लिख रहे हैं. किसी राहगीर ने युवकों को खेत में बैठ कर लिखतेहुए देखा तो उसनेवीडियो बना लिया.इसमें एक युवकमोबाइल से बात करते हुए उत्तर पुस्तिका लिख रहा है.राहगीर युवक द्वारा वीडियो बनाते देख कॉपी लिख रहे युवक उससे बहसकरते हैं और बाद में बैग उठाकर बाइक से चले जाते हैं. इसवीडियो के एक राहगीर नेबनाया है और उसखेत का भीही बताया जा रहा है जहां नकल हो रही थी.

वीडियो वायरल करने वाले वीर प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि यहां पर चार युवक हमारे खेत में बैठकर किसी विद्यालय की कॉपियां लिख रहे थे. जब मैंने पास में जाकर देखा तो वे लोग यहां से करीब 500 मीटर की दूरी पर बने जयवीर सिंह महाविद्यालय की कॉपी बीए तृतीय वर्ष की लिख रहे थे. जब मैंने उनका वीडियो बनाया तो उन्होंने मुझसेहाथापाई करते हुए मेरा मोबाइल छीनने का प्रयास किया और मुझे अब जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details