देवरिया : बीजेपी में शामिल हुये राजन तिवारी मंगलवार को निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गठबंधन स्वार्थ और ठगों का गठबंधन बताया. साथ ही 2024 में बीजेपी की 400 प्लस सीटें आने का दावा भी किया. बता दें कि राजन तिवारी आरजेडी से विधायक रह चुके हैं.
2024 में बीजेपी को मिलेगीं 400 प्लस सीटें : राजन तिवारी - rajan tiwari
पूर्व विधायक राजन तिवारी ने 2024 में बीजेपी की 400 प्लस सीटें आने का दावा किया है. साथ ही सपा-बसपा गठबंधन को स्वार्थ और ठगों का गठबंधन बताया है.
मीडिया से बातचीत करते पूर्व विधायक राजन तिवारी.
क्या बोले राजन तिवारी
- बीजेपी की जीत पर जनता को धन्यवाद दिया.
- भाजपा परिवार को हिंदुस्तान की जनता ने एक बार फिर से गले से लगाया है.
- सपा-बसपा गठबंधन को स्वार्थ और ठगों का गठबंधन बताया.
- मोदी जी को हराने के लिए यह गठबंधन बनाया गया था.
- ठगों के गठबंधन को जनता ने नकार दिया है.
- स्वार्थ सिद्ध न होने पर मायावती ने अखिलेश से अपना सम्बन्ध तोड़ लिया है.
- 2024 में बीजेपी की 400 प्लस सीटें आने का दावा किया.