उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर : पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ने सपा-बसपा गठबंधन को बताया 'स्वार्थों का गठबंधन' - भरत त्रिपाठी

करीब एक दशक से ज्यादा सपा में रहने के बाद भाजपा के पुराने नेता भरत त्रिपाठी वापस भाजपा में शामिल हो गए. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को 'स्वार्थों का गठबंधन' बताया और अखिलेश और मुलायम सिंह में जमीन-आसमान का फर्क बताया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी.

By

Published : Apr 21, 2019, 7:47 PM IST

सीतापुर: भाजपा से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ने सपा से नाता तोड़कर बीजेपी में घर वापसी कर ली है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह और शिवपाल यादव को धूल चटाने और स्वार्थों के चलते बसपा से गठबंधन किया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी.

भरत त्रिपाठी ने कहा कि सपा के बसपा से गठबंधन के कारण वह सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. पूर्व एमएलसी ने कहा कि बीजेपी ने जब बसपा से गठबंधन किया था तब उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़कर सपा को समर्थन दिया था. इस लोकसभा चुनाव में सपा ने बसपा से गठबंधन कर लिया है इसलिए उन्होंने सपा छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.

पूर्व एमएलसी ने कहा कि अखिलेश और मुलायम सिंह में जमीन-आसमान का फर्क है, मुलायम सिंह यादव राजनीति के दूरद्रष्टा थे है, उन्हें अपने और पराए की पहचान है. जबकि अखिलेश यादव निजी स्वार्थों से ऊपर नही उठ पा रहे हैं और यह गठबंधन स्वार्थो की राजनीति का परिणाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details