शाहजहांपुर: चौथे चरण के मतदान के दिन शाहजहांपुर में कई जगह पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिली थी. गठबंधन का आरोप है कि जिन मतदान केंद्रों पर गठबंधन की जीत हो रही थी वहां पर ईवीएम मशीनों को खराब करा दिया गया. मशीनों में गड़बड़ी की खबर के बाद गठबंधन के प्रत्याशी अमरचंद जौहर और सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान सहित सैकड़ों समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा.
गठबंधन समर्थकों ने लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप, रखी दोबारा मतदान की मांग
शाहजहांपुर में ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर गठबंधन के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट में देर रात जमकर हंगामा काटा और सड़क जाम कर दिया. कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना पर ईवीएम में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया. गठबंधन ने मांग की है कि गड़बड़ी वाले मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाए.
गठबंधन के समर्थकों ने प्रशासन और कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना के खिलाफ नारेबाजी की. नाराज समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया. गठबंधन का कहना है कि मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना के इशारे पर शहर के लगभग 90 मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी कराकर गठबंधन प्रत्याशी को हराने की कोशिश की गई है.
गठबंधन ने मांग है कि गड़बड़ी वाले मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाए. मांग पूरी न होने पर गठबंधन उग्र आंदोलन करने की धमकी दे रहा है. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि जहां-जहां मशीनें खराब हुई है उन मतदान केंद्रों की रिपोर्ट आयोग को सौंप दी गई है. स्क्रुटनी और पार्टियों की आपत्ति के बाद आयोग अंतिम फैसला लेगा.