झांसी: ईटीवी भारत ने लॉन्चिंग के साथ ही पूरे देश में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है. झांसी में ईटीवी भारत की लॉन्चिंग के बाद जनप्रतिनिधियों ने ईटीवी समूह की विश्वसनीयता की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. जनप्रतिनिधियों ने इस मौके पर ईटीवी भारत ऐप के माध्यम से जन समस्याओं को सामने लाने की अपेक्षा की.
ईटीवी भारत की लॉन्चिंग पर झांसी के जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं - झांसी सदर विधायक रवि शर्मा
होली के शुभ अवसर पर ईटीवी भारत न्यूज एप को देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को लॉन्च किया. वन नेशन, वन एप थीम पर बने इस एप की देश के 29 राज्यों के 725 जिलों में एक साथ शुरुआत की गई. ईटीवी भारत देश भर के सभी राज्यों में रहने वाले अपने व्यूअर्स को 13 भाषाओं में ताजातरीन खबरें पहुंचाता रहेगा.
झांसी के सदर विधायक रवि शर्मा ने अपने कार्यालय में होली मिलन के दौरान ईटीवी भारत की लॉन्चिंग पर शुभकामनाएं दी. विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ईटीवी भारत जनता की समस्याओं को उजागर कर शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाये जिससे उनके निराकरण में मदद मिल सके.
गरौठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि ईटीवी भारत ने हमेशा से ही जनता की समस्याओं को सामने लाने का प्रयास किया है. ईटीवी भारत की नई पहल के लिये विधायक ने शुक्रिया अदा किया.