उन्नाव: ईटीवी भारत की खबर का असर, अस्पताल प्रशासन की खुली आंखें - news impact
जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. बता दें कि ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने छत पर रखी सभी पानी की टंकियों को साफ करवा टूटे ढक्कनों को बदलवा दिया है.
उन्नाव जिला अस्पताल
उन्नाव: जिला अस्पताल की छत पर रखी पानी की टंकियों में भरा पानी प्रदूषण युक्त ही नहीं बल्कि उसमें कीड़े से लेकर भारी मात्रा में गंदगी व्याप्त थी. इसको लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन की नींद टूटी. अस्पताल प्रशासन छत पर रखी सभी पानी की टंकियों को साफ करवा कर टूटे ढक्कनों को बदलवा दिया गया है.
- जिला अस्पताल की छत पर रखी टंकियों का गंदा पानी मरीज और तीमारदार इस्तेमाल करते थे.
- ईटीवी भारत ने टंकियों के दूषित पानी की खबर प्रमुखता से दिखाई.
- इसको लेकर उन्नाव जिला अस्पताल प्रशासन की नींद टूटी और छत पर रखी टंकियों को दुरुस्त कराया गया.
- इससे अब मरीजों से लेकर तीमारदारों और डॉक्टरों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा.