इटावाःकोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन तमाम कोशिशें कर रहा है, लेकिन कुछ लोग प्रशासन की कोशिशों पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे में शुक्रवार को पुलिस ने बिना मास्क लगाए और नियमों का उल्लंघन करते हुए एक दोपहिया वाहन पर दो सवारी लेकर जाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों के चालान काटे.
इटावाः बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई - लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन
उत्तर प्रदेश के इटावा में शुक्रवार को पुलिस ने बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की.
मास्क न लगाने पर कार्रवाई
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन ने सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं बाइक पर एक और कार में दो सवारी को अनुमति दी गई है. इसी को लेकर शुक्रवार को जनपद के शास्त्री चौराहे पर पुलिस ने बिना मास्क और बाइक पर दो सवारी लेकर चलने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई. इसी के साथ कई लोगों को हिदायत देकर जाने दिया गया. साथ ही पुलिस ने कई लोगों के चालान भी काटे.
बिना वजह घर से न निकलें लोग
एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि शासन द्वारा सभी को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं बाइक पर एक सवारी की अनुमति दी गई है, लेकिन कई लोग लगातार बिना मास्क लगाए निकल रहें हैं. इसी को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें जो लोग बिना मास्क के निकल रहें हैं, उन पर सख्ती की गई. वहीं बाइक पर दो सवारी होने पर उसका चालान किया गया.