उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा: चोरी के ट्रैक्टर बेचने वाले गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार - इटावा समाचार

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टरों को बेचने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 ट्रैक्टर भी बरामद किए गए हैं. एसएसपी ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है.

etawah police arrested three vehicles thieves
फर्जी कागजात तैयार कर चोरी के ट्रैक्टरों को बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Nov 6, 2020, 12:04 PM IST

इटावा: चोरी के ट्रैक्टरों को खरीद कर फर्जी तरीके से कागजात तैयार करवा कर बेचने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी के 12 ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये है. पुलिस ने इन लोगों को फर्जी दस्तावेज सहित गिरफ्तार किया है.

थाना सिविल लाइन और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात लुहन्ना चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कचौरा घाट की ओर जा रहे दो ट्रैक्टरों को रोका गया. उनसे कागजात मांगे गए तो वे दिखा नहीं सके. जानकारी करने पर पता चला कि ये लोग चोरी के ट्रैक्टरों को खरीद कर इंजन नंबर व चेसिस नंबर बदल कर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कराकर बेचते थे.

पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर तीन लोगों को चोरी किए हुए 12 ट्रैक्टर व फर्जी दस्तावेज सहित गिरफ्तार किया गया. एक ट्रैक्टर चालक जयकिशन गुप्ता ने बताया कि यह दोनों ट्रैक्टर चोरी के हैं, जिन्हें हम ट्रैक्टर एजेन्सी पर लेकर जा रहे हैं. उसने बताया कि हम लोग चोरी के ट्रैक्टर खरीद कर अपनी एजेन्सी पर उनके इंजन नंबर व चैसिस नंबर बदल कर और एआरटीओ में दलालों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार कराकर उचित दाम मिलने पर बेच देते हैं.

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनकी ट्रैक्टर एजेन्सी में खड़े चोरी के ट्रैक्टरों की निगरानी कर रहे एक अन्य अरोपी को अन्य 10 ट्रैक्टरों सहित गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए लोगों से पूछताछ में एआरटीओ के प्रमुख दलाल प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा, अन्य दलाल और एआरटीओ के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम भी सामने आए हैं.

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पकड़े गए लोगों केे विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. अन्य दो आरोपी बबलू चौबे पुत्र विशंभरनाथ निवासी विकास कॉलोनी पक्का बाग थाना फ्रेंड्स कॉलोनी और आशीष गुप्ता पुत्र जयकिशन गुप्ता निवासी पक्का बाग सराय अर्जुन नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी हैं. एसएसपी ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details